!! चाँदनी शरमयेगी ऐसा सजायेंगे !!
हम देश हिन्दुस्तान को दुल्हन बनायेंगे ।
चाँदनी शरमयेगी ऐसा सजायेंगे ।।
घर - घर मे फरिस्ता यहाँ हर लोग देवता ।
रग - रग में भरे हों सभी में राष्ट्र एकता ।।
आँसू न बहे दुध की दरिया बहायेंगे
चाँदनी शरमयेगी..............
सीमा हो सुरक्षित न हों सैनिक की सहादत
मंदिर नही मस्जिद नही हो राष्ट्र इबादत
ऐसी नई तकनीकि हम इजाद करेंगे
चाँदनी शरमयेगी..............
भूखा नही नंगा कोई तकदीर का मारा
हर हाथ हो सक्षम नही लाचार बेचारा
सुख शांति शौर्य प्रेम का दीपक जलायेंगे
चाँदनी शरमयेगी..............
फल श्रेष्ठ सभी हो ऐसा उपवन हो हमारा
जन्नत से भी सुन्दर हो प्यारा देश हमारा
ज्ञानी - गुणी निस्वार्थ को नायक बनायेंगे
चाँदनी शरमयेगी..............
तुफान से टकराने की क्षमता हो हमारी
भगवान के भरोसे न फसले हो हमारी
मौसम की गुलामी से हम आजाद करेंगे
चाँदनी शरमयेगी..............
सैनिक श्रमिक कृषक का हम सम्मान करेंगे
निर्भय हो योगी - यति यहाँ ध्यान करेंगे
अमृत का कलश शौर्य से हम प्राप्त करेंगे
राष्ट्र के रक्षक सदा ही पान करेंगे ।।
चाँदनी शरमयेगी..............
रचनाकार -
श्री बद्रीनाथ राय
ग्राम पोस्ट - करमौली
जिला - मधुबनी बिहार
फोन नo - 6205190859 / 9717815472
हम देश हिन्दुस्तान को दुल्हन बनायेंगे ।
चाँदनी शरमयेगी ऐसा सजायेंगे ।।
घर - घर मे फरिस्ता यहाँ हर लोग देवता ।
रग - रग में भरे हों सभी में राष्ट्र एकता ।।
आँसू न बहे दुध की दरिया बहायेंगे
चाँदनी शरमयेगी..............
सीमा हो सुरक्षित न हों सैनिक की सहादत
मंदिर नही मस्जिद नही हो राष्ट्र इबादत
ऐसी नई तकनीकि हम इजाद करेंगे
चाँदनी शरमयेगी..............
भूखा नही नंगा कोई तकदीर का मारा
हर हाथ हो सक्षम नही लाचार बेचारा
सुख शांति शौर्य प्रेम का दीपक जलायेंगे
चाँदनी शरमयेगी..............
फल श्रेष्ठ सभी हो ऐसा उपवन हो हमारा
जन्नत से भी सुन्दर हो प्यारा देश हमारा
ज्ञानी - गुणी निस्वार्थ को नायक बनायेंगे
चाँदनी शरमयेगी..............
तुफान से टकराने की क्षमता हो हमारी
भगवान के भरोसे न फसले हो हमारी
मौसम की गुलामी से हम आजाद करेंगे
चाँदनी शरमयेगी..............
सैनिक श्रमिक कृषक का हम सम्मान करेंगे
निर्भय हो योगी - यति यहाँ ध्यान करेंगे
अमृत का कलश शौर्य से हम प्राप्त करेंगे
राष्ट्र के रक्षक सदा ही पान करेंगे ।।
चाँदनी शरमयेगी..............
रचनाकार -
श्री बद्रीनाथ राय
ग्राम पोस्ट - करमौली
जिला - मधुबनी बिहार
फोन नo - 6205190859 / 9717815472
जब मंदिर मस्जिद नही होगा तब भगवान भरोसे क्या।
जवाब देंहटाएंयोगी कहां से आएगा स्वक्षंद विचरण करने को।।