!! मन मे उमंग भरे !!
जीवन मे रंग भरे मन मे उमंग भरे
पुष्प की तरह सदा यूँ ही मुस्कुराइए।
रुके नहीं कोई काम हरि को करो प्रणाम,
भाग्य वाली तस्वीर कर्म से सजाइये।
कभी न अहं आये दुखी पे रहम आये,
मान पूर्वजों का हमेशा तुम बढाइये।
शुभकामनाएँ होली की हैं आपको जी,
प्यार से गुलाल लाल गाल पे लगाइये।।
जगवीर शर्मा
कवि एवं मंच संचालक
मोदीनगर
मो.9354498927
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें