!! गज़ल !!
_______
ना दवा दिजिये ना दुआ किजिये
अपने पहलू में मुझको जगह दिजिये
1•
ये उलझा सा पल जाने क्या होगा कल
थी धुंधली सी यादें और सहमें थे हम
दुर जाने से अक्सर मैं डरता रहा
अपनें दिल के क़रीब मुझको रख लिजिये
2•
दीप बनकर तेरे दिल में जलता रहा
तेरी अंधेरी दुनिया को रौशन किया
तेज आंधी आयी दिया बुझ सा गया
अब आप ही ये दिया जला दीजिये
3•
मौत चौखट पे मेरे शोर करता रहा
दिल से बाहर ना आने का जिद्द था मेरा
अब आप ही सनम फैसला लिजिये
अपने दिल से मुझे आप जुदा किजिये
© ✍..मिथिलेश राय
धमौरा-०१-०७-२०१९
प्रस्तुतकर्ता-
निशान्त झा"बटोही"
_______
ना दवा दिजिये ना दुआ किजिये
अपने पहलू में मुझको जगह दिजिये
1•
ये उलझा सा पल जाने क्या होगा कल
थी धुंधली सी यादें और सहमें थे हम
दुर जाने से अक्सर मैं डरता रहा
अपनें दिल के क़रीब मुझको रख लिजिये
2•
दीप बनकर तेरे दिल में जलता रहा
तेरी अंधेरी दुनिया को रौशन किया
तेज आंधी आयी दिया बुझ सा गया
अब आप ही ये दिया जला दीजिये
3•
मौत चौखट पे मेरे शोर करता रहा
दिल से बाहर ना आने का जिद्द था मेरा
अब आप ही सनम फैसला लिजिये
अपने दिल से मुझे आप जुदा किजिये
© ✍..मिथिलेश राय
धमौरा-०१-०७-२०१९
प्रस्तुतकर्ता-
निशान्त झा"बटोही"
बहुत सुंदर, बहुत बहुत बधाई
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर, बहुत बहुत बधाई
जवाब देंहटाएं