SAHITYAA DHARA ME AAP KA SWAGAT HAI , APAKA YOGDAN SARAHNIY HAI , AAP APNI LEKH - AALEKH BHEJ SAKTE HAI AUR PATHAK GAN KO DE SAKATE HAI 9997313751,9634624383, मोदी नगर,ग़ज़िआबाद , मेरठ रोड उत्तर - प्रदेश E-mail: nishantkumarjha45@gmail.com

शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020

अपने पहलू में मुझको जगह दिजिये ।। रचनाकार - मिथिलेश राय

                    !! गज़ल !!

_______
ना दवा दिजिये ना दुआ किजिये
अपने पहलू में मुझको जगह दिजिये

1•
ये उलझा सा पल जाने क्या होगा कल
थी धुंधली सी यादें और सहमें थे हम
दुर जाने से अक्सर मैं डरता रहा
अपनें दिल के क़रीब मुझको रख लिजिये

2•
दीप बनकर तेरे दिल में जलता रहा
तेरी अंधेरी दुनिया को रौशन किया
तेज आंधी आयी दिया बुझ सा गया
अब आप ही ये दिया जला दीजिये

3•
मौत चौखट पे मेरे शोर करता रहा
दिल से बाहर ना आने का जिद्द था मेरा
अब आप ही सनम फैसला लिजिये
अपने दिल से मुझे आप जुदा किजिये

© ✍..मिथिलेश राय
    धमौरा-०१-०७-२०१९

प्रस्तुतकर्ता-
निशान्त झा"बटोही"

2 टिप्‍पणियां: