SAHITYAA DHARA ME AAP KA SWAGAT HAI , APAKA YOGDAN SARAHNIY HAI , AAP APNI LEKH - AALEKH BHEJ SAKTE HAI AUR PATHAK GAN KO DE SAKATE HAI 9997313751,9634624383, मोदी नगर,ग़ज़िआबाद , मेरठ रोड उत्तर - प्रदेश E-mail: nishantkumarjha45@gmail.com

शनिवार, 18 जनवरी 2020

छणिक पीड़ा तो होगी पर सह लेना !! रचनाकार - मिथिलेश राय

         
               !! छणिक पीड़ा तो होगी !!
       

           !! छणिक पीड़ा तो होगी पर सह लेना !!
___________________________
जब भी तुम्हें मैं याद आऊँ,
घर में लगे मेरे उस तस्वीर को देख लेना !
तुम्हें अकेलेपन का एहसास नहीं होगा,
युँ समझना लेना मैं तुम्हारे पास ही हूँ !

और हाँ,
अपने पलकों से ये मोतियों के धार बहने मत देना !
बड़े अनमोल है ये मोँतियाँ,
बस इसे अपने पलकों पे यूँ ही सजाये रखना !

जानता हूँ,
छणिक पीड़ा तो होगी पर सह लेना !
गर पलकों से ये मोँतियाँ गिरी तो"
सबसे ज़्यादा पीड़ा तो मुझे होगा,
बस इतनी सी बात का तुम ख्याल रख लेना !

और हाँ,
अगर तब भी मन ना लगे तो !
मेरा वही गीत तुम भी गुनगुना लेना,
जो अक्सर मैं"
तुम से दुर रहने पर गुनगुनाया करता था !

और हाँ,
अगर तब भी मन ना लगे तो !
मेरा लिखा हर ओ कविता तुम बच्चों को सुनाना,
जो मैंनें निशानी के तौर पर तुम्हें सालगिरह में दिया था !

© ✍..मिथिलेश राय
धमौरा:-१२-०३-२०१९
!!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें