!! जन्मों का ये संगम है !!
मेरे हमदम मेरे रहबर
जन्मों का ये संगम है ।
नवाजूँगा दुआओ से
तेरा हर गम मेरा गम है ।।
करू रोशन तेरी गलियां
है अर्पण प्रस्फुटित कलियां ।
है समर्पित जब मेरा हृदय
तुझे किस बात का गम है ।।
मेरे हमदम मेरे रहबर
जन्मों का ये संगम है ।।
मेरी धड़कन का स्वर तेरा
तेरी मेहंदी का रंग मेरा ।
जो टूटे ना कभी बन्धन
वो डोरी प्रीत की हम है । ।
मेरे हमदम मेरे रहबर
जन्मों का ये संगम है ।।
गीतकार-
निशान्त झा "बटोही"
मेरे हमदम मेरे रहबर
जन्मों का ये संगम है ।
नवाजूँगा दुआओ से
तेरा हर गम मेरा गम है ।।
करू रोशन तेरी गलियां
है अर्पण प्रस्फुटित कलियां ।
है समर्पित जब मेरा हृदय
तुझे किस बात का गम है ।।
मेरे हमदम मेरे रहबर
जन्मों का ये संगम है ।।
मेरी धड़कन का स्वर तेरा
तेरी मेहंदी का रंग मेरा ।
जो टूटे ना कभी बन्धन
वो डोरी प्रीत की हम है । ।
मेरे हमदम मेरे रहबर
जन्मों का ये संगम है ।।
गीतकार-
निशान्त झा "बटोही"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें